बाल ज्योतिष

CHILD ASTROLOGY

क्या आप संतान उत्पत्ति और संतान के भविष्य के विषय में चिंतित रहते हैं? यदि ऐसा है तो आप संतान ज्योतिष (Child Astrology) हेतु उचित परामर्श एवं समाधान के लिए सही जगह पर आए हैं। बच्चों के आ जाने से जीवन में एक नई ताजगी और नयापन आता है। विवाह के पश्चात ही परिवार वाले उत्सुक हो जाते हैं कि वह विवाहित जोडा माता पिता कब बनेंगा। हर व्यक्ति अपने बच्चों के बारे में जन्म कुंडली से जान सकते हैं। आम तौर पर लोग विवाह के कुछ समय बाद ही बच्चों के बारे में सोचने लग जाते हैं। लेकिन समस्या तब खडी होने लग जाती है, जब बच्चे होने में देरी हो जाए, और लोग अपने मन में पहले से ही धारणा बना लें कि ऐसा क्यों हो रहा है!

बाल ज्योतिष बच्चों के जन्म से पहले ही उनके बारे में बता सकता है और आपको एक व्यक्ति के जीवन को संतान कैसे प्रभावित करेगा इस प्रश्न का भी उत्तर मिल जाएगा। वैदिक ज्योतिष में कुंडली में कुछ विशिष्ट भाव होते हैं जिनका आकलन करके बाल ज्योतिष के सभी पहलू को जाना जा सकता है।

  • ज्योतिष में संतान की योजना के लिए सबसे उपयुक्त समय

  • बच्चों का नामकरण – ज्योतिष से जानें अपने बच्चों का सही नाम

  • ज्योतिष से आईवीएफ या गर्भावस्था की संभावना जानें

  • जन्म कुंडली में संतान गोद लेना

  • माता-पिता के बच्चे के संबंध और उसके प्रभावकारी कारक

Book Your Appointment

INR 1100/-